Noida Police और चोरों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Police: नोएडा के थाना सेक्टर 49 की पुलिस बीती देर रात सेक्टर 50 नोएडा जाने वाली सड़क पर सीवेज प्लॉट के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को पुलिस की गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान शहजाद (28 वर्ष), निवासी गली नंबर 1, डासना, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद के रूप में की, जबकि दूसरे आरोपी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

दूसरे आरोपी की पहचान वाजिद (34 वर्ष), थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया. घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

आरोपियों ने चोरी की बात कबूली

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी किया था और बरामद मोटरसाइकिल तीन-चार दिन पहले सलारपुर से चुराई थी. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर अलग-अलग थानों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी. यह बदमाश तेज रफ्तार बाइक से नोएडा में वारदातों को अंजाम देकर गाजियाबाद जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते थे और इसी तरह गाजियाबाद में भी घटनाओं को अंजाम दिल्ली या नोएडा में प्रवेश कर पुलिस टीम से बच जाते थे. यह बदमाश सुनसान रास्ते में अकेले चल रहे महिला या व्यक्ति को टारगेट कर उनसे चोरी और लूट किया करते थे.

आईएएनएस

Latest News

‘भारत हमारा फायदा उठाता है…उसे पैसे देने की जरूरत नहीं…’, USAID फंडिंग पर फिर बोले ट्रंप

Donald Trump Over USAID Funding: भारत में चुनावों के लिए कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास...

More Articles Like This

Exit mobile version