सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ः 13 माओवादियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naxalite encounter: बीते दिनों बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली व लेंड्रा के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 3 महिला सहित 13 नक्सलियों को मार गिराया हैं. वही, घटनास्थल से पुलिस ने एलएमजी, 303 रायफल, बीजीएल लांचर एवं भारी मात्रा विस्फोटक सामान के साथ नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है. हालांकि, मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत सोमवार को नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नंबर-2 कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडियम व अन्य 70 से 100 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर एसटीएफ कोबरा 210, 205, 202 व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी.

सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को तड़के 6 बजे कोरचोली व लेंड्रा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. करीब 12 घंटे चले मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव और हथियार 1 नग 7.62 एलएमजी -58 राउंड, 1 नग 303 रायफल -39 राउंड, 12 बोर सिंगल शॉट 1 नग, बीजीएल लांचर 3 नग – 17 सेल, एयर गन 2 नग, विस्फोटक – हेण्ड ग्रेनेड 1, यूबीजीएल सेल 1, टिफिन बम 7 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण -लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी व नक्सली वर्दी, पिट्ठू, सोलर प्लेट, नक्सली प्रचार-प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य व रोजमर्रा का सामान बरामद किया गया हैं.

हालांकि, खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं सकी थी. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का पंचनामा व अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी थी.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version