दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से महिला नक्सली के शव सहति एक इंसास रायफल, विस्फोटक और दैनिक वस्तुएं बरामद की गई हैं. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. जवानों के अभियान से लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
माओवादी विरोधी अभियान पर निलकी थी सुरक्षाबलों की टीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम निकली थी. इस अभियान के दौरान आज सुबह नौ बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है.
सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को किया था ढेर
मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल हथियार सहित एक महिला नक्सली का शव, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई है. फिलहाल, घटना स्थल पर सर्चिंग जारी है. मालूम हो कि इससे पहले एक अन्य घटना में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया था.