Etah: यूपी के एटा से हादसे की खबर आ रही है. गुरुवार की दोपहर यहां मिट्टी का टीला गिर गया. उसके मलबे में आठ लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई. लोगों ने मलबा हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. इस घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं अन्य का इलाज चल रहा है.
टीला गिरते ही मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार, यह घटना मारहरा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में हुई. बताया गया है कि यहां दोपहर को एक मिट्टी का टीला भरभराकर गिर गया. टीला के नीचे बैठीं आठ महिलाएं, युवतियां और बच्चे दब गए और चीख-पुकार करने लगे. आवाज सुन ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर सभी को बाहर निकाला. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल लाया गया.
एक महिला की मौत, घायलों में ये लोग हैं शामिल
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि मिट्टी का टीला गिरने से बच्चे और महिलाएं दब गईं. इस दुर्घटना में लटूरी सिंह की बेटी करिश्मा (17 वर्ष), नीतू (20), पुष्पा देवी पुत्री रमाकांत (13), रामबेटी पत्नी पप्पू (45), शालिनी पत्नी श्यामसुंदर (45) व गांव की रीना पत्नी संजीव (36 वर्ष) दब गई. सभी को बाहर निकाल लिया गया. रीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.