Excise Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी भी न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.
मालूम हो कि 22 फरवरी को अदालत के समक्ष दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दाखिल कर दी थी. अदालत ने सीबीआई को आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. साथ ही अदालत ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 12 मार्च तक बढ़ा दी थी.
VIDEO | AAP leader and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia produced at Rouse Avenue Court in connection with excise policy case. pic.twitter.com/39FXlbo84f
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
वहीं दूसरी तरफ 21 फरवरी को अदालत ने जमानत पर फैसला टाल दिया था. कोर्ट ने कहा था कि क्या वह दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है, जब उनकी सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.