Excise Policy Case: सात मार्च तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Excise Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी भी न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.

मालूम हो कि 22 फरवरी को अदालत के समक्ष दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दाखिल कर दी थी. अदालत ने सीबीआई को आगे की जांच पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. साथ ही अदालत ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 12 मार्च तक बढ़ा दी थी.

वहीं दूसरी तरफ 21 फरवरी को अदालत ने जमानत पर फैसला टाल दिया था. कोर्ट ने कहा था कि क्या वह दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है, जब उनकी सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Latest News

Bareilly Bride: मैं किसी और की अमानत, अगर हाथ लगाया तो…, सुहागरात पर दुल्हन ने दिया पति को जोर का झटका

Bareilly Bride Threatened The Groom: शादी हर किसी के जीवन का एक खास पल होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version