Iran: ईरान से बड़ी खबर सामने आई है.यहां बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई है. यह जानकारी सरकारी मीडिया की तरफ से दी गई है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में कम से कम 115 लोग घायल हो गए हैं.
इससे पहले आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया था कि विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा था कि पहले बचावकर्मी उस क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य लोग साइट को खाली करने का प्रयास कर रहे थे.
कंटेनरों में हुआ धमाका
मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट शहर के राजाई बंदरगाह पर कंटेनरों में हुआ. सोशल मीडिया में आए वीडियो में काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया. राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर यातायात को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी हैं. 2020 में राजाई बंदरगाह को भी साइबर हमले का निशाना बनाया गया था.
बंदरगाह का ईरानी अर्थव्यवस्था में है बड़ा रोल
मालूम हो कि ईरान का सबसे व्यस्त और बड़ा बंदरगाह, बंदर अब्बास फारस की खाड़ी के उत्तरी तट पर स्थित है. यह बंदरगाह ईरान का मुख्य व्यापारिक केंद्र है और तेल निर्यात के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. यहां से दुनिया भर में विभिन्न वस्तुओं का निर्यात और आयात किया जाता है. यह ना सिर्फ ईरानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में भी इसकी बड़ी भूमिका है.