Faridabad Crimeः मकान में चल रहा था गंदा धंधा, आठ लड़कियों सहित 10 गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Faridabad Crimeः फरिदाबाद में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. सेक्टर-21सी के एक मकान से देह व्यापार के आरोप में आठ लड़कियों, एक दलाल और चालक को गिरफ्तार किया है. सूरजकुंड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

महिला थाना एनआइटी की टीम को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, महिला थाना एनआइटी की टीम को सूचना मिली थी कि पार्क प्लाजा सेक्टर-21सी के पास एक कार में युवक विमल कुमार बैठा है. कार में पीछे की सीट पर तीन युवतियां बैठी हैं, जो देह व्यापार में लिप्त है.

सादी वर्दी में ग्राहक बन पहुंचा पुलिसकर्मी
इस सूचना पर आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर भेजा गया. पुलिसकर्मी ने कार चालक विमल कुमार से एक युवती के बारे में बात की. उसने सौदा कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने विमल को दबोच लिया.

हर चक्कर पर कार चालक विमल को मिलते थे 500 रुपए
पुलिस की पूछताछ में विमल ने बताया कि युवतियां कार में बिठाकर इधर से उधर ले जाने के उसे हर चक्कर पर 500 रुपए देती हैं. इसके बाद पुलिस टीम सेक्टर-21सी पहुंची.

पुलिस के अनुसार
पुलिस टीम ने मौके से एक युवक-युवती को कमरे के अंदर से पकड़ा. बाकी अन्य युवतियां वहां बैठी हुई थी. पुलिस के अनुसार, यहां मकान में महिला और युवतियों से देह व्यापार कराया जाता था. यहां काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था.

Latest News

Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, दोनों पर था 13 लाख रुपये का इनाम

Naxal Encounter In Kondagaon: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा पर किलम-बुरगुम के जंगलों में सुरक्षाबलों और...

More Articles Like This

Exit mobile version