Faridabad Crime: फरीदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला. सोचने वाली यह घटना पल्ला थाने के अंतर्गत अजय नगर पार्ट दो के बजरंग चौक में हुई. बताया जा रहा है पढ़ाई के लिए बार-बार टोकने पर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना के बाद से बेटा फरार और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, अजय नगर पार्ट दो के बजरंग चौक निवासी मोहम्मद अलीम के पांच संतान हैं. तीन बेटी व दो बेटे. उनकी पत्नी की कई वर्ष पहले निधन हो चुका है. 14 साल के बेटे को छोड़ अन्य बच्चों की वह शादी कर चुके थे. घर में वह 14 वर्षीय अपने बेटे के साथ रहते थे. बेटे की आदतें खराब थी. वह पढ़ाई में बेहद कमजोर था. अक्सर अपने पिता की जेब से पैसे निकाल लेता था.
पढ़ाई न करने पर बेटे को डांटता था पिता
पढ़ाई न करें और अन्य हरकतों की वजह से मोहम्मद अलीम उसे डांटता था. किशोर इसी बात को लेकर अपने पिता से रंजिश रखने लगा. बीती रात भी इन्हीं बातों को लेकर दोनों की कहासुनी हुई थी. बताया गया है कि जब मोहम्मद अलीम सो गया तब बेटे ने उस पर किरोसिन का तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी. पिता बच न जाए, इसलिए बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गया. शोर मचाने पर पड़ोसी आए और तत्काल दरवाजा की कुंडी खोलकर आग बुझाई, तब तक मोहम्मद अलीम की मौत हो चुकी थी.
सोते समय किरोसिन तेल छिड़क बेटे ने पिता को लगाई आग
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है. उधर, इस घटना के लेकर लोग दुखी मन से बातें कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि एक बेटा ही अपने पिता के लिए काल बन गया और उसकी जान ले ली.