फतेहगढ़ साहिबः शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दोनों किसान मोर्चें हटाने के विरोध में पंजाब भर में किसान महापंचायतें की जा रही हैं. इसी के तहत फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद अनाज मंडी में महापंचायत हुई. इसमें भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंचे.
अजान मंडी में पहुंचे किसान नेता ने अपनी 126 दिनों की भूख हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया. डल्लेवाल ने पिछले वर्ष 26 नवंबर को आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनशन शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी देने की मांग की थी.
मालूम हो कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने और किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की थी. बिट्टू ने एक बयान में कहा, ‘‘आपका स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है, और आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है क्योंकि किसानों और कृषि मजदूरों के संघर्ष के लिए आपके नेतृत्व की हमेशा आवश्यकता होगी.’’
डल्लेवाल से रवनीत सिंह बिट्टू ने की अपील
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न संसद सत्र के दौरान सभी मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी कुशलता की कामना की. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए उनके साथ कई बैठकें की हैं और वह बातचीत जारी रखना चाहती है. बिट्टू ने डल्लेवाल से अपना आमरण अनशन समाप्त करने और केंद्र के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की.