फर्रुखाबादः स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा देश तिरंगा लहराते हुए आजादी के जश्न में डूबा था, वहीं फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे में दो युवकों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में बाइक पर सवार होकर हरे रंग के इस्लामिक झंडे लहराते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उनका ये वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
बाइक पर हरा झंडा लहरा रहे थे दो युवक
मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस के दिन फर्रुखाबाद बाइक सवार दो युवक हरा झंडा लहराते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसका वीडियो और फोटो जब इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई और युवकों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम कायमगंज के मुहल्ला चिलौली पठान निवासी जीशान पुत्र भूरे खान और अलीशान पुत्र आफताब खान बताया. नगर चौकी प्रभारी विद्यासागर तिवारी की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ समाज में वैमनस्यता फैलाकर अशांति पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.
चौकी प्रभारी ने बताया
इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने भारतवर्ष में रहकर भारत की संप्रभुता व अखंडता को प्रभावित करने वाला कृत्य किया है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपितों के पास से एक हरे रंग का झंडा जिस पर उर्दू में कुछ लिखा है, बरामद किया है. इसके साथ ही इनकी बाइक का कोई अभिलेख नहीं था, इस वजह से एमवी एक्ट के तहत बाइक को सीज कर दिया गया.