फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में बीती रात खेत में गए युवा किसान का शव सोमवार की सुबह ट्यूबवेल पर मिला. शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. बड़े भाई की हत्या की इस घटना के बाद छोटे भाई ने खुद को गोली मार ली. गंभीर अवस्था में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खेत में पानी लगाने गया था राम सिंह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव निवासी किसान राम सिंह (35 वर्ष) रविवार की रात अपने खेत में पानी लगाने के लिए गांव के ही अनुज सिंह के ड्यूबवेल पर गया था. जब सोमवार को सुबह का सूरज निकलने पर भी वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता सताने लगी.
नलकूप की कोठरी में चारपाई पर मृत मिला
फिर क्या था, परिवार के लोग उसकी खोजबीन के लिए घर से निकल पड़े. इसी दौरान नलकूप की कोठरी में चारपाई पर राम सिंह का शव पड़ा मिला. यह देख परिजनों के होश उड़ गए और वह चीख-पुकार करने लगे. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
छोटे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बड़े भाई की हत्या की घटना के बीच दोपहर में छोटे भाई श्याम सिंह (32 वर्ष) ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. परिवार के लोग तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए. गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे कानपुर हैटल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस कई एंगल से कर रही घटना की जांच
पुलिस इन दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर देख रही है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जता रही है. उधर, इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हर कोई इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहा है. लोगों के दबी जुबान में चर्चा के बीच मृतक बड़े भाई की पत्नी और छोटे भाई श्याम सिंह के बीच अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.
एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया
इस संबंध में फतेहपुर के एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया, “हमारी टीम घटना के की जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों और गांव वालों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
(रिपोर्ट, एस द्विवेदी)