Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर जिले से सनसीखेज खबर सामने आ रही है. यहां होटल में तीन दिन से ठहरे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
तीन दिनों से होटल में ठहरा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव पैलेस होटल में एक 20 वर्षीय युवक तीन दिनों से ठहरा हुआ था. तीन दिन बाद भी कमरे का दरवाजा न खुलने पर कर्मचारियों को संदेह हुआ. इस पर होटल कर्मी ने खिड़की से कमरा में झांका तो उसके होश उड़ गए. देखा कि युवक फंदे से लटक रहा था.
इस घटना से होटल में हड़कंप मच गया. होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा को खोला तो देखा कि युवक साड़ी के फंदे से लटका हुआ था. उसका पैर बेड से सटा हुआ था. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा.
चित्रकूट का रहने वाला था मृतक उमेश गुप्ता
मृतक का पहचान चित्रकूट जनपद के सिरसा गांव निवासी नारायण साहू के रूप में हुई है. होटल संचालक उमेश गुप्ता के मुताबिक, युवक पिछले तीन दिनों से होटल में अकेले ठहरा हुआ था और इस दौरान उससे कोई मिलने नहीं आया. जब तीन दिन बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो स्टाफ को शक हुआ. होटल कर्मचारियों ने खिड़की से झाक कर अंदर देखा तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था.
साड़ी के फंदे से फांसी लगाने पर संदेह गहराया
युवक द्वारा साड़ी के फंदे से फांसी लगाने की वजह से पुलिस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पुलिस की पूछताछ में होटल स्टाफ का कहना है कि युवक अकेला ठहरा हुआ था और उसके कमरे से किसी महिला के आने-जाने की जानकारी नहीं मिली. ऐसे में युवक के पास सााड़ी कहा आई, कहीं ऐसा तो नहीं कि युवक फांसी लगाने के इरादे से होटल में ठहरा था और साड़ी भी अपने साथ लाया था? फिलहाल, फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इस दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही हुई थी या नहीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)