फतेहपुर: प्रेम या साजिश? जबरन मतांतरण कर निकाह कराने का मामला, चार पर केस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर जिले से जबरन मतांतरण कर निकान कराने का मामला सामने आया है. यह मामला मलवां थाना क्षेत्र के मीरपुर कुरुस्ती गांव से सामने आया है. इस मामे में पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर युवती के पिता, भाई, मौलवी सहित चार लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

बताया गया है कि जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के भैरमपुर नोहाइया निवासी राममनोहर रैदास हरिद्वार में फल मंडी में मजदूरी करता था. वहीं उसकी दोस्ती मीरपुर कुरुस्ती निवासी तौफीक शाह से हो गई. तौफीक की बहन शबनम से राममनोहर की फोन पर बातचीत होती थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए.

राममनोहर के पिता रामप्रसाद रैदास के मुताबिक
राममनोहर के पिता रामप्रसाद रैदास के मुताबिक, 27 फरवरी को उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा राममनोहर मीरपुर कुरुस्ती गांव में तौफीक के घर पर है. आरोप है कि तौफीक ने बहन शबनम से शादी कराने के नाम पर राममनोहर को गांव बुलाया और फिर उसे बंधक बनाकर मतांतरण करवा दिया. मतांतरण के बाद उसका नाम बदलकर मुनव्वर रखा गया और मौलवी आजम खान ने उसका निकाह पढ़वाया.

(लड़के के माता-पिता और भाई)

रामप्रसाद का कहना है कि जब वे अपने बेटे की तलाश में गांव पहुंचे, तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

एसओ मलवां अभिलाष तिवारी ने बताया
इस मामले में एसओ मलवां अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामले में युवती के भाई तौफीक, पिता हाकीम शाह, मौलवी आजम खां और इम्तियाज के खिलाफ जबरन मतांतरण और निकाह कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

(लड़की, लड़की की बहन और लड़की का भाई)

पुलिस जांच के दौरान राममनोहर ने स्वीकार किया कि उसने प्रेम संबंध के चलते 8 मई 2024 को शबनम से नोटरी शपथपत्र के जरिए शादी का राजीनामा कर लिया था. हालांकि, उसने यह भी बताया कि शबनम के परिजनों ने उस पर दबाव डालकर मौलवी आजम खां से नाम बदलवाया और फिर निकाह करवाया.

साथ रहने की जिद पर अड़े हैं राममनोहर और शबनम
वहीं, शबनम और राममनोहर दोनों पुलिस के सामने एक-दूसरे के साथ ही रहने की जिद पर अड़े हुए हैं. दूसरी ओर, युवती के भाई तौफीक ने पुलिस को शबनम और राममनोहर का नोटरी शपथपत्र भी सौंप दिया है. फिलहाल, यह प्रेम विवाह है या कोई साजिश इसका खुलासा तो पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही चल सकता है.

(राम मनोहर और शबनम)

पुलिस आरोपितों से कर रही पूछताछ
मलवां थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. आज (रविवार) को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपितों से पूछताछ जारी है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

More Articles Like This

Exit mobile version