फतेहपुर: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद फतेहपुर जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में जोनल और सेक्टर स्कीम लागू की गई है.

संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को भी सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की, जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया

पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाकों में इंटेलिजेंस और एलआईयू की टीमें तैनात की गई हैं. सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

इसके अलावा एडीशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी और सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे. एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

More Articles Like This

Exit mobile version