फतेहपुरः घर में भाभी से रिश्ता, दिल्ली में प्रेमिका…पत्नी बोली, तबाह कर दी मेरी जिंदगी!

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ ही महीनों में उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई. विवाहिता का दावा है कि उसके पति के अवैध संबंध न सिर्फ उसकी भाभी से हैं, बल्कि दिल्ली में भी उसकी एक प्रेमिका है, जिससे उसके गहरे रिश्ते हैं.

पीड़िता ने लगाया आरोप
थाना असोथर के सांतों सुल्तानपुर निवासी पीड़िता सोनम मिश्रा ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2024 को रविशरण शुक्ला से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसे अहसास हुआ कि उसके पति का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध है. जब उसने इस बारे में सवाल उठाए, तो उसे चुप रहने की धमकी दी गई.

सोनम का कहना है कि उसकी भाभी उसे ताने मारती है और कहती है, “तुझे और क्या चाहिए, दो वक्त की रोटी मिल रही है न!” पीड़िता का आरोप है कि जब भी उसने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो उसे मारा-पीटा गया और दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.

“दिल्ली में दूसरी औरत भी, जो मुझे पति को छोड़ने के लिए कहती है”
इतना ही नहीं, विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति का दिल्ली में भी एक महिला के साथ अवैध संबंध है. उसके अनुसार, यह महिला उसे लगातार फोन और मैसेज कर रही है और कह रही है कि वह अपने पति को छोड़ दे.

पीड़िता ने कहा, “वह (दिल्ली वाली महिला) मेरे पति के बच्चे की मां भी बन चुकी है. अब वह मुझे बीच से हटाने की कोशिश कर रही है. मेरे पास इस रिश्ते के कई सबूत हैं, जो मैंने अपने फोन में सुरक्षित रखे हैं.”

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से उसे दो बार के अलावा कभी भी मायके नहीं जाने दिया गया. जब भी वह विरोध करती है, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.।अब वह अपने मायके में रह रही है और न्याय की गुहार लगा रही है.

थाना प्रभारी असोथर ने कहा…
इस संबंध में थाना प्रभारी असोथर का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

Holi 2025 Gujiya Recipe: होली पर ऐसे बनाएं लाजवाब गुजिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Holi 2025 Gujiya Recipe: होली के त्योहार को लेकर दुनियाभर में खासा उत्साह है. इस साल होली 14 मार्च...

More Articles Like This

Exit mobile version