फतेहपुरः फतेहपुर में सड़क दुर्घटना हुई है. यह दुर्घटना NH-2 पर हुई. महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही तेज रफ्तार ट्रैवलर वैन खड़े बस से टकरा गई. इस दुर्घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी ट्रैवलर वैन
जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर वैन महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी. इसी दौरान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अहिरन खेड़ा में तेज रफ्तार ट्रैवलर वैन सड़क किनारे खड़े बस से टकरा गई.
हादसे में दस लोग घायल
इस दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यह पूरी दुर्घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वैन की तेज़ रफ्तार और टक्कर का भयानक दृश्य साफ दिखाई दे रहा है.
बताया गया है कि श्रद्धालु महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए थे और महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच कर रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)