गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर से बवाल की खबर आ रही है. पादरी बाजार स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में शनिवार की देर रात वर्चस्व की लड़ाई में अपचारियों के दो गुट में मारपीट हो गई. मामला बढ़ने पर खिड़की में लगे कांच को तोड़कर दोनों गुट ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें 10 अपचारी घायल हो गए.
तीसरे अपराची की तलाश जारी
मारपीट के दौरान चीख-पुकार सुनकर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. इस बीच चकमा देकर तीन अपचारी फरार हो गए. तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार की सुबह दो को पकड़ लिया. देवरिया जिले के रहने वाले अपचारी की तलाश जारी है.
तिवारीपुर के सूर्यकुंड में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह को चार दिन पहले गुलरिहा के पादरी बाजार स्थित अनाथ आश्रम में शिफ्ट किया गया था. 125 अपचारियों की क्षमता वाले संप्रेक्षण गृह में वर्तमान समय में 277 अपचारियों को रखा गया है.
कहासुनी के बीच दोनों गुटों में शुरु हुई मारपीट
शनिवार की रात में साढ़े 12 बजे अपचारियों के दो गुट में कहासुनी के बीच मारपीट हो शुरु हो गई. मामला बढ़ने पर खिड़की में लगे कांच को तोड़कर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें 10 अपचारी घायल हो गए. हंगामे के दौरान ही संप्रेक्षण गृह का ग्रिल तोड़कर मारपीट में शामिल तीन अपचारी फरार हो गए.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. उपचार के बाद नौ अपचारियों को रात में ही राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया. गंभीर रुप से घायल हुए एक अपचारी को रविवार की सुबह छुट्टी मिली. मारपीट व तोड़फोड़ के बाद बाल संप्रेक्षण गृह में मची अफरा-तफरी को सामान्य करने में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को तीन घंटे लग गए.
कुशीनगर और गोरखपुर के अपचारियों ने बनाया है गुट
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि हत्या के आरोप में 26 माह से निरुद् कुशीनगर जिले व गोरखपुर के एक अपचारी के बीच में वर्चस्व को लेकर छह माह से लड़ाई चल रही है. सूर्यकुंड में भी इनके बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी. इसी रंजिश में शनिवार की रात में यह लोग आमने-सामने हो गए.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में रविवार की रात अपराचियों के दो गुट में मारपीट हुई थी. इस मारपीट में घायल अपराचियों का इलाज अस्पताल में कराया गया. उनकी स्थिति ठीक है. ग्रिल तोड़कर भाग तीन अपराचियों में दो को पकड़ लिया गया है. तीसरे की तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है.