Bareilly News: बरेली से दिल को झंकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां तीन मासूमों के लिए आग काल बन गई. झोपड़ी में आग लगने से तीनों मासूमों को जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. यह दर्दनाक दुर्घटना गांव नवादा बिलसंडी में शुक्रवार की दोपहर में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
लुका-छिपी खेल रहे थे बच्चे, बच्चियां छिपी थी झोपड़ी में
मिली जानकारी के अनुसार, गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का मकान है. उसकी छत पर पुआल रखा हुआ था. दोपहर में किसी समय अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गई. जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जा गिरा. झोपड़ी के पास कुछ बच्चे लुका-छिपी खेल रहे थे. चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे. कुछ ही देर में झोपड़ी से आग की लपटे उठने लगी. मासूम बच्चे लपटों में घिर गए और चीख-पुकार करने लगे.
बच्चों की चीख-पुकार सुन लोग मौके की तरफ दौड़े
बच्चों की चीख-पुकार सुन परिवार और पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. जिसे जो साधन मिला, उससे पानी डालकर आग बुझाने में जुट गया. जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया, तब तक चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस चुके थे. इनमें तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चौथी बच्ची को लोग तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया. गांव की शांत फिजां में परिजनों की चीख-पुकार गूंजने लगी. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
मृतकों में ये बच्चियां हैं शामिल
1- नैना पुत्री सुखवीर (5 वर्ष)
2- प्रियांशी पुत्री भीम (5 वर्ष)
3- मानवी पुत्री अमिताभ (3 वर्ष)
जिंदगी और मौत से जूझ रही 6 वर्षीय नीतू पुत्री अमिताभ.