बड़वानीः रविवार को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसमुंद बैरियर के पास एक बस में सवार यात्रियों में उस समय चीख-पुकार मच गई, जब बस में अचानक आग लग गई. अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया.
मुंबई से इंदौर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, एक बस सवारियों को लेकर मुंबई से इंदौर जा रही थी. इसी दौरान मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बालसमुंद बैरियर के पास चलती बस में डिस्क ब्रेक लगाने के दौरान अचानक आग लग गई. बस में पीछे से धुआं उठता देख चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.
आग की वजह से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. चालक और कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.