Firing In Canada: कनाडा से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की देर रात टोरंटो में एक पब में हुई जनकर गोलीबारी हुई. इस घटना में 11 लोग घायल हो गए.
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह घटना प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉर्पोरेट ड्राइव के पास रात करीब 10.30 बजे हुई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर इस घटना को अंजाम देने को लेकर आरोपी का उद्देश्य क्या था. वहीं, गोलीबारी के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए हमलावर की तलाश में जुटी हैं.