Delhi Encounter: शनिवार को तड़के बाहरी उत्तरी जिला के मेट्रो विहार इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस गूंज की वजह यह थी कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से चली गोलीबारी में तीन बदमाशों को गोली लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन भागने में सफल रहे. घायल बदमाशों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.
गश्त के दौरान पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़
घटना के संबंध में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र में गश्त करते समय टीम को गांव खेड़ा खुर्द के बाहरी इलाके में कुछ लोगों के संदिग्ध हरकत के बारे में जानकारी मिली. वहां पहुंचने पर पुलिस ने 8-9 लोगों को एक ट्रक में पीवीसी लादते हुए देखा.
पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन हुए फरार
जैसी ही बदमाशों की नजर पुलिस टीम पड़ी, वह भागने लगे. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके पर दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करते हुए छानबीन में जुटी हैं.