Firozpur: पंजाब से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना फिरोजपुर में हुई. बताया गया है कि बच्चों से भरी एक स्कूल की बस नाले में गई. इस हादसे के बाद वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. संयोग अच्छा रहा कि बच्चों को हल्की चोटें लगी.
बस में सवार थे 30 बच्चे
जानकारी के अनुसार, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल रामपुरा की स्कूल का बस चालक विभिन्न गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. बस में लगभग 30 बच्चे सवार थे. इसी दौरान फिरोजपुर के कच्चा जीरा रोड स्थित नाले में बस गिर गई. दुर्घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
बस चालक जग्गा सिंह ने बताया
बस चालक जग्गा सिंह ने बताया कि उसकी वैन में 30 बच्चे सवार थे. सुबह सात बजे वह विभिन्न गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. जैसे ही नाले के पुल के ऊपर पहुंचा, अचानक बस का चक्का खुल गया, जिससे बस सीधा पुल से नाले में गिर गई. बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चों को हल्की चोट लगी है. चालक ने कहा कि वह बस धीमी रफ्तार में चला रहा था. इस वजह बड़ी दुर्घटना होने से बच गया.