अहमदाबादः गुजरात एटीएस ने लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. गुरुवार को एटीएस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक गुजराती मछुआरा दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था, उसे दबोच लिया गया है.
पाकिस्तान को सूचना भेजने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी ने बताया, “सूचना मिली थी कि पोरबंदर का रहने वाला मछुआरा जतिन चरणिया पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट ‘अद्विका प्रिंस’ को सूचनाएं भेज रहा था. एक टीम ने उसके सोशल मीडिया और पैसों के लेनदेन की निगरानी की और सबूत एकत्र किए.”
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On arrest of an accused sending information to Pakistan, Gujarat ATS DySP SL Chaudhary says, "Information was received that a fisherman from Porbandar, named Jatin Charaniya, was sending information to a social media account operated from Pakistan,… pic.twitter.com/mm62ybfWNs
— ANI (@ANI) May 23, 2024
डीएसपी एसएल चौधरी ने आगे कहा कि एटीएस में आईपीसी की धारा 121 और 120 के तहत केस दर्ज किया है. मछुआरे जतिन चरणिया ने विभिन्न माध्यमों से 6,000 रुपये लिए.