टर्बुलेंस में फंसी फ्लाइट, एक झटके में 8000 फीट नीचे आया विमान, अटकी यात्रियों की सांस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Turbulence In Flight: अचानक अमेरिका जाने वाली एक फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गई. मियामी जाने वाली स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस की फ्लाइट से जुड़ा एक डरावना फुटेज सामने आया है, जिसे यू-टर्न लेना पड़ा और ग्रीनलैंड पर गंभीर अशांति का सामना करने के बाद उसे यूरोप लौटना पड़ा.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्लिप में यात्रियों को चीखते हुए दिखाया गया है, क्योंकि विमान जोर-जोर से हिल रहा है और यात्री अपनी सीटों से उठ रहे हैं. बता दें कि तूफान के असर से विमान एक झटके में 8000 फीट नीचे आ गया. इतनी नीचे आकर फ्लाइट स्टेबल हुई तो यात्रियों की जान में जान आई.

विमान का नजारा देख चौंके लोग
इसके बाद विमान के अंदर जो नजारा दिखा, उसने सभी को चौंका दिया. फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:55 बजे स्टॉकहोम से उड़ान भरी थी और शाम 5:45 बजे मियामी में उतरने वाली थी, तभी यह दुर्घटना हुई. स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक, भारी झटके के बावजूद यात्रियों और चालक दल के बीच कोई गंभीर चोट नहीं आई.

प्रवक्ता ने इसको लेकर कहा, “ऐसी अशांति के बाद मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के लिए विमान को गहन जांच की आवश्यकता होती है.”

यात्रियों को ठहराया गया होटल में
एनवाई पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों को रात भर एक होटल में ठहराया गया और शुक्रवार की सुबह तक उन्हें अन्य उड़ानों में बुक किया गया. उड़ान, जिसमें आम तौर पर नौ घंटे लगते है, को वापस कोपेनहेगन, डेनमार्क भेज दिया गया, जहां तकनीशियन मामले की जांच कर रहे हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक, यदि उड़ान ने मियामी तक अपनी यात्रा जारी रखी होती, तो इसे “लंबे समय के लिए” रोक दिया जाता. विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किसी भी विमान में गंभीर अशांति होने पर उसका गहन निरीक्षण अनिवार्य है.

तुरंत पायलट ने ATC से किया संपर्क
घटना के तुरंत बाद पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट पर ATC से संपर्क किया. इसके बाद फ्लाइट को कोपेनहेगन के लिए डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मालूम हो कि विमान में मची अफरा-तफरी से पैसेंजर्स घायल हुए हैं और उनमें दहशत फैली है. साथ ही उनके सामान का भी काफी नुकसान हुआ है. पूरे विमान में पैसेंजरों का सामान, प्लेट्स, खाना बिखरा पड़ा था.

Latest News

Sri Lanka: राष्ट्रपति दिसानायके की पार्टी की एकतरफा जीत, इस दिन नियुक्त करेंगे नए PM और मंत्रिमंडल

Sri Lanka: श्रीलंका में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है. सोमवार...

More Articles Like This

Exit mobile version