Flight Tyre Burst: रनवे पर फटा विमान का टायर, बाल-बाल बचे 130 यात्री

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flight Tyre Burst: तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही है. यहां चेन्नई से यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट आज दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. जब फ्लाइट रनवे से टेक ऑफ करने वाली थी, तभी फ्लाइट का टायर फट गया. बताया गया है कि फ्लाइट में 130 यात्री सवार थे.

संयोग अच्छा था कि टायर फटने से नहीं हई दुर्घटना
हालांकि, संयोग अच्छा था कि टायर फटने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से उतार दिया गया. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विमान का पिछला टायर उस समय फट गया, जब वह मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भर रहा था.

होटलों में ठहराया गया यात्रियों को
इसके बाद, सभी यात्री उतर गए और उन्हें शहर के होटलों में आवास प्रदान किया गया है. अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि शुक्रवार सुबह अपनी आगे की उड़ान यात्रा फिर से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है.

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This