श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर शनिवार को होने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी श्रीनगर एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई है. इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें.
Due to bad weather conditions, all flights at Srinagar Airport have been cancelled. Passengers are advised to contact their airlines for updates. We regret the inconvenience and appreciate your understanding: Srinagar Airport pic.twitter.com/rRbFQyzT7f
— ANI (@ANI) December 28, 2024
बर्फबारी देख खुशी से खिले पर्यटकों के चेहरे
वहीं, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और गुलमर्ग, पहलगाम, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत सहित सभी ऊपरी पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ श्रीनगर शहर में भी इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. इससे कश्मीर घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे.
बर्फ देखकर स्थानीय लोगों के साथ कश्मीर घूमने आए पर्यटकों में खुशी की छा गई. लाल चौक के घंटाघर व डल झील के आसपास भी पर्यटक जुट गए और इन हसीन पलों को मोबाइल फोन में कैद करते दिखाई दिए.