गोरखपुरः घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है. आएदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से गोरखपुर के असुरन चौराहे पर सड़क हादसे हो गया. तेज रफ्तार एक वरना कार गोलंबर से टकरा गई. इस हादसे में सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह मेडिकल रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार असुरन चौराहे के गोलंबर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. कुछ ही देर में शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने 35 वर्षीय आमिर लारी को मृत घोषित कर दिया.
पार्थ शुक्ला और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. जीत शाही और सिद्धार्थ शर्मा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा हो सकता है, जिससे चालक को गोलंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार कार गोलंबर से टकरा गई.
गोरखनाथ सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. घायल एक 28 वर्षीय महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.