गढ़मुक्तेश्वरः यूपी के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. यहां गुरुवार की सुबह बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में खेत पर काम कर रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुट गई.
खेतों में काम कर रहे थे किसान
बताया जा रहा है कि गांव सालारपुर में तीन किसान बृहस्पतिवार की सुबह को खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान झाड़ियों की तरफ से तेंदुआ आया. उस पर नजर पड़ते ही किसान वहां से भागने लगे, लेकिन तेंदुए ने तीनों किसानों पर हमला बोल दिया.
जानकारी होते लाठी-डंडा लेकर पहुंची ग्रामीण
गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठी-डंडा लेकर खेतों पर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ वहां से भागकर झांड़ियों में छिपकर बैठ गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी है.
दहशत में ग्रामीण, लगाया आरोप
तेंदुए के होने से गांववासी दहशत में हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जब वन विभाग टीम से तेंदुआ होने की सूचना दी जाती है, तो वह मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जिसका खामियाजा आज दो किसानों को भुगतना पड़ गया है. तेंदुआ ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया
किसानों ने वन विभाग से गांव में जंगल के इलाके में पिंजरा लगवाने की मांग की है. इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि टीम द्वारा गांव सालारपुर में जांच कराई जा रही है, जरुरत पड़ने पर गांव में पिंजरा भी लगवाया जाएगा. जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा.