गौतमबुद्धनगरः सोमवार की देर रात नोएडा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस को मिली थी गोपनीय सूचना
पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-29 पुलिस को सोमवार की रात गोपनीय सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त की जंगल में मौजूद है. इस पर पुलिस टीम उसकी तलाश में जंगल में पहुंची और तलाश में जुट गई.
पुलिस पर नजर पड़ते ही बदमाश की फायरिंग
पुलिस पर नजर पड़ते ही बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे गिर गया. उसके गिरते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
घायल बदमाश की पहचान राजा पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई. उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने इलाज के लिए घायल बदमाश को अस्तपाल में भर्ती कराया गया. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी में जुट गई.
गलत नियत से जंगल की तरफ ले जा रहा था बच्ची को
पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्त राजा पुत्र संतोष कुमार निवासी सदर सराय कॉलोनी निकट बड़ा बिजली घर, सेक्टर-46, नोएडा द्वारा वादिया की पांच वर्षीय पुत्री को घर के बाहर से खेलते समय टॉफी दिलाने के बहाने गलत नियत से जंगल की तरफ ले जा रहा था. बच्ची के रोने पर लोगो को आता देख मौके से फरार हो गया था. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था.