जर्मनीः सऊदी के डॉक्टर ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, दो की मौत, 68 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मैगडेबर्गः जर्मनी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पूर्वी जर्मन शहर मैगडेबर्ग में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में शुक्रवार की रात एक बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 अन्य घायल हो गए.

घटना को लेकर अधिकारियी संदेह जता रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया हमला हो सकता है. हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि जर्मन बाजार में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस की खरीदारी करने आए हुए थे. उसी दौरान यह भयावह हमला हुआ.

सऊदी अरब का रहने वाला है हमलवार
सैक्सोनी-एनहाल्ट की आंतरिक मंत्री तमारा जिस्चांग ने मीडिया से कहा कि संदिग्ध 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर है, जो पहली बार 2006 में जर्मनी आया था. जैसा कि हालात हैं, वह एक अकेला अपराधी है, इसलिए जहां तक ​​हम जानते हैं, शहर के लिए कोई और खतरा नहीं है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से पंद्रह को बहुत गंभीर चोट लगी थी.

दो लोगों की मौत की हुई पुष्टि
गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने कहा कि जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें एक वयस्क और एक बच्चा है. वहीं, कुछ लोगों की हालात गंभीर है, इसलिए आगे और मौतों से इनकार नहीं कर सकते. डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, मैगडेबर्ग के यूनिवर्सिटी अस्पताल ने कहा कि भी 10 से 20 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

सऊदी अरब ने जारी किया बयान
वहीं, घटना को लेकर सऊदी अरब का भी बयान आया है. सऊदी अरब ने घटना को लेकर जर्मनी के साथ खड़े रहने की बात कही है. साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी. घटना शाम करीब 7 बजे की हुई, जब बाजार छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने वालों से भरा हुआ था.

Latest News

2 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा...

More Articles Like This