गाजियाबादः बिन चालक दौड़ी बस, मासूम सहित दो की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद जिले में नेशनल हाइवे-9 के मसूरी अंडरपास स्थित स्टैंड पर खड़ी सिटी बस बुधवार की दोपहर बिना चालक के ही अचानक सड़क पर दौड़ पड़ी. कई लोगों को टक्कर मारते हुए बस डिवाइडर से टकराकर खड़ी हो गई. इस हादसे में मासूम बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे बस करीब 60-70 मीटर बगैर चालक के सड़क पर दौड़ी. जिसकी जद में आने से तीन वर्षीय बच्ची चुनमुन पुत्री इकलाख निवासी भदरान डेहरा धौलाना जनपद हापुड़ और आशा कार्यकर्ता रेशमा (27 वर्ष) पत्नी मुस्तफा जाफर कॉलोनी मसूरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक चुनमुन की मां राहिला (32 वर्ष) और बड़ी बहन आयशा (14 वर्ष) व मुस्कीम निवासी कैला भट्ट्ठा नगर कोतवाली और आरिफ निवासी फलीदाबांगर गौतमबुद्धनगर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मसूरी थाना पुलिस सिटी बस को कब्जे में ले लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version