Ghaziabad Fire: मकान में लगी आग, जिंदा जले तीन बच्चे और एक महिला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ghaziabad Fire: यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी में बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में तीन बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में हुआ. रविवार सुबह करीब सात बजे पीआरवी थाना लोनी को सूचना मिली कि एक घर में आग लग गई है. इस सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. बच्चे और एक महिला को रेस्क्यू करके बाहर निकाला. मकान की दीवार तोड़कर अंदर फंसी महिला और तीन बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में गुलबहार पत्नी शाहनवाज (32 वर्ष), शान पुत्र शमसाद करीब (8), जीशान पुत्र शाहनवाज (7) और व अयान पुत्र शाहनवाज (4 वर्ष) की मौत हो गई है, जबकि जान पुत्र शमशाद (4 वर्ष) और आयशा पत्नी शमशाद (30) घायल हैं.

चार लोगों की मौत से मचा कोहराम
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है. उधर, इस हादसे में चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मोहल्लावासी शोक में डूब गए.

Latest News

Noida Police ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान, ACP प्रवीण सिंह ने लिया सुरक्षा का जायजा

गणतंत्र दिवस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली से लेकर एनसीआर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे...

More Articles Like This

Exit mobile version