Ghaziabad News: गाजियाबाद में हादसे की खबर आ रही है. यहां टीला मोड थाना क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने मकान में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में मां-बेटी सहित तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए.
फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार, डिफेंस कॉलोनी के एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई. देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और को दी. कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायरखर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
आग की इस घटना में सात लोग झुलस गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में लाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोगों को इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान बागमती (35 वर्ष), हिमानी (18) और प्रियंका (16 वर्ष) के रूप में हुई.
इन घायलों का चल रहा उपचार
पुलिस के अनुसार, घटना में जलने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घायल नाथूराम (55 वर्ष), मुकेश (40), सोनू (35) और अंकित (17) का उपचार अस्पताल में चल रहा है.सबकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर फटने से घर में आग लगी थी. हादसे में एक महिला और दो लड़कियों की मौत हो गई है. गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना में घर में रखा सारा सामान जल गया. मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.