Ghaziabad School Bus Fire: स्कूल बस में लगी आग, बच्चों में मची चीख-पुकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sahibabad Fire News: बृहस्पतिवार सुबह गाजियाबाद के साहिबाबाद में कौशांबी थाने का पास अचानक एक निजी स्कूल बस में आग लग गई. इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. संयोग अच्छा रहा कि लोगों ने बच्चों को बचा लिया. सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

बच्चों की आवाज सुन मौके की तरफ दौड़ पड़े लोग
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह साहिबाबाद में कौशांबी थाने के पास अचानक एक निजी स्कूल बस में आग लग गई. इससे उसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.

लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
लोग पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए. कुछ ही देर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
जिस समय फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, उस समय बस से धुआं निकल रहा था और इसी बीच आग की लपटे उठने लगी. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, बस से धुआं निकल रहा था. चालक मौके से फरार था. जल्दी से बच्चों को बस से उतारा गया. तभी बस से आग की लपटे निकलने लगी. अग्निशमन कर्मियों ने हौज रील बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया और आग पर काबू पाया.

घबराहट के बीच मौके पर पहुंचे परिजन
उधर, जब बच्चों के अभिभावकों को बस में आग लगने की सूचना मिली तो उनमें हड़कंप मच गया. परिवार के लोग घबराहट के बीच मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जब बच्चों को सकुशल देखा, राहत की सांस ली. इसके बाद सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए.

मदर्स ग्लोबल स्कूल की है बस
पुलिस की जांच में सामने आया कि वानानूकुलित बस दिल्ली प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल की है. बस में करीब 15-16 बच्चे सवार थे. उधर पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया
इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. घटना के दौरान चालक बस छोड़कर भाग गया था. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

Latest News

रोजगार के अवसरों में वृद्धि, सितंबर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े 18.8 लाख सदस्य

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सितंबर में 18.81...

More Articles Like This