Ghazipur Crime: ट्रिपल मर्डर से दहला गाजीपुर, सोते समय माता पिता और बेटे की गला रेतकर हत्या

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गाजीपुर: गाजीपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. नंदगंज में बेखौफ बदमाशों ने तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी. बदमाश पति पत्नी और उनके नौजवान बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. रात के अंधेरे में सोते समय ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. इस समय तीनों मृतक घर मे सो रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
आपको बता दें कि मामला गाजीपुर के नंद गंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हि गांव का है. कुसुम्हि निवासी 45 साल के मुंशी बिन्द उसकी 40 वर्षीय पत्नी देवंती और 20 साल के बेटे रामाशीष की बदमाशों ने हत्या कर दी. उन्होंने धारदार हथियार से इस घटना को अंजाम दिया. रात में तीन लोग घर में सो रहे थे, जबकि चौथा सदस्य मुंशी बिन्द का छोटा बेटा आशीष नाच कार्यक्रम को देखने गया था. जब वह वापस लौटा तो उसने घर में माता पिता और भाई का लहूलुहान शव देखा. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है. बताया जा रहा है मृतक मुंशी के छोटे बेटे का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग है. इस कारण दोनों परिवारों में विवाद हुआ. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस की मानें, तो हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण क्लू भी मिले हैं. उसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है. पुलिस अफसरों की मानें, तो जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Latest News

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, किसी भी वक्त हो सकते हैं दिल्ली के लिए रवाना

Lalu Prasad Yadav: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो...

More Articles Like This