गोंडा: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में दो श्रद्धालु नदी में डूबे, SDRF तलाश में जुटी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोंडा: यूपी के गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के मानिकपुर जंगल के पास पिपरही घाट पर शनिवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में दो श्रद्धालु डूब गए. दोनों श्रद्धालुओं के शव की खोजबीन जारी है. रविवार की सुबह राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पीएसी की फ्लड कंपनी ने मोर्चा संभाल लिया है.

छपिया के थानाध्यक्ष कृष्णगोपाल राय भी पुलिस टीम के साथ मौके पर सर्च अभियान में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बस्ती का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते पड़ोसी जिले की टीम की मदद ली जा रही है. एसडीआरएफ और फ्लड कम्पनी गहरे पानी में दोनों की तलाश रही है. फिलहाल अभी सफलता नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि छपिया क्षेत्र में रखी गईं मूर्तियों को विसर्जन के लिए पिपरही घाट पर श्रद्धालु लेकर आए थे. रात करीब आठ बजे अचानक पता चला कि दो श्रद्धालु विर्सजन के दौरान गहराई में चले गये और नदी में डूब गये हैं. जिसमें एक की उम्र लगभग 16 वर्ष और दूसरे की उम्र लगभग 27 साल है. दोनों फुटहिया बाजार के रहने वाले हैं.

नदी में डूबे युवकों की पहचान सत्यम विश्वकर्मा पुत्र मनीराम और अमरजीत गुप्ता पुत्र भगवानदीन के रूप में हुई है. दोनों महुली खोरी फुटहिया बाजार के निवासी थे. इस संबंध में छपिया कृष्णगोपाल राय ने बताया पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को मनवर नदी में उतरने से मना करने के बावजूद तीन लोग नदी में उतर गए थे. इसमें एक को मौके पर एक बचा लिया गया, जबकि दो अन्य डूब गए. उनकी तलाश की जा रही है.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This