Gonda: यूपी के गोंडा से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां गोंडा-अयोध्या मार्ग पर शोभापुर गांव के पास एक बेकाबू एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल होने से तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई.
बाइक से घर लौट रहे थे दोनों भाई
घटना के संबंध में थाना क्षेत्र वजीरगंज के खानपुर गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके भतीजे अभय सिंह (20 वर्ष) और आदर्श सिंह (18 वर्ष) सोमवार की रात की देर रात नवाबगंज से बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे.
सड़क किनारे रिश्तेदार से बातचीत करते हुए एसयूवी ने तीनों को रौंदा
इसी दौरान नवाबगंज-गोंडा राजमार्ग पर शोभापुर गांव के सामने एक दुकान के पास सड़क के किनारे उनके रिश्तेदार सूरज सिंह (19 वर्ष) निवासी तुलसीपुर मिल गए. दोनों भाई सड़क के किनारे सूरज से बातचीत करने लगे. इसी बीच नवाबगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने तीनों को रौंद दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में तीनों ने तोड़ा दम
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां पर तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसयूवी को बरामद कर लिया गया है. फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.