Google Map ने दिखाया गलत रास्ता, नाले में गिरी कार, स्टेशन मास्टर की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्रेटर नोएडाः गूगल मैप द्वारा गलत रास्ता दिखाए जाने से बड़ा हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के सहारे जा रहे स्‍टेशन मास्‍टर की कार 30 फीट गहरे नाले में दिर गई. इस दुर्घटना में स्टेशन मास्टर की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया है कि शादी समारोह में जाते समय स्‍टेशन मास्‍टर दुर्घटना का शिकार हो गए.

यह दुर्घटना बीटा टू थाना क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास हुई, जहां पर दिल्ली के मंडावली के रहने वाले स्टेशन मास्टर भारत भाटी एक शादी समारोह में कार से जा रहे थे. उन्होंने गूगल मैप लगा रखा था. जब वह केंद्रीय विहार-2 सोसायटी के सामने से तेज रफ्तार से अपनी कार लेकर निकले, तो थोड़ा आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और गहरा नाला आ गया, जिसमें कार गिर गई. लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.

आई कार्ड से हुई मृतक की पहचान
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. चौकी इंचार्ज ने अपने सिपाहियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए स्टेशन मास्टर को कार से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने स्‍टेशन मास्‍टर के पास मिले आई कार्ड से पहचान की और परिवार वालों को दुर्घटना की जानकारी दी.

दरसअल, यह जगह ऐसी है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं. रास्ता अचानक से आगे बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है, जिसकी वजह से वाहन चालक को पता नहीं चलता और वाहन सीधे नाले में गिर जाते हैं. प्राधिकरण की तरफ से यहां पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है. हालांकि, पुलिस की तरफ से अब यहां पर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि आगे किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.

Latest News

इस्राइल: हाइफा में चाकू से हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, हमलावर ढेर

इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति...

More Articles Like This