Gorakhpur: हादसे का शिकार हुआ शव लेकर जा रहा एंबुलेंस, दो लोगों की मौत, सात घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur Accident: गोरखपुर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां रविवार की सुबह बड़हलगंज में राम-जानकी मार्ग पर गायघाट गांव के सामने लखनऊ से मधुबन जा रही एंबुलेंस की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

ट्रेलर ने एंबुलेंस में मारी टक्कर, मृतक का शव लेकर जा रहा था परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के मधुबन कस्बा निवासी सत्येंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ 75 वर्षीय पिता जगलाल प्रसाद का शव लेकर एंबुलेंस से लखनऊ से मधुबन जा रहे थे. बड़हलगंज के रास्ते मधुबन जा रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे गायघाट गांव के पास बड़हलगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी.

हादसे में एंंबुलेंस सवार इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल

टक्कर इतनी तेज थी एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में मधुबन निवासी लालबहादुर (40 वर्ष) और 55 वर्षीय तारा देवी की मौत हो गई, जबकि मधुबन के रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद (40 वर्ष) उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, 22 वर्षीय बेटी स्वाति 8 वर्षीय पुत्र शौर्य, 10 वर्षीय बेटी सात्विक, अनीता राय पत्नी विनोद और बाराबंकी के रहने वाले एंबुलेंस चालक जहांगीर घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को बड़हलगंज स्थित दुर्गावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने 22 वर्षीय स्वाति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ मनोज कुमार पांडेय और नायब तहसीलदार जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है. घायलों की स्थिति स्थिर है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version