Gorakhpur: प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में हंगामा, लोगों ने अजय राय को रोका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur News: बीते बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. गुरुवार को कालेसर बगहा बाबा मुक्तिधाम में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा होने लगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों और परिजनों ने पहले शोर-शराबा के बीच उन्हें किनारे कर दिया, फिर काफी कहने पर आगे जाने दिया.

लोगों ने अजय राय को चिता के पास जाने से मना कर दिया
अंतिम संस्कार के बीच अचानक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कालेसर बगहा बाबा मुक्तिधाम पहुंचे. नारेबाजी करते हुए लोगों ने उन्हें आने से रोकते हुए चिता के पास जाने से मना कर दिया. इसपर उन्होंने कहा कि आपका बेटा, भतीजा और भाई मरा है तो मेरा भी कार्यकर्ता था.

राहुल और प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के लगे नारे
हम बस हाथ जोड़कर प्रणाम करने आए है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे, जबकि अन्य लोग राहुल और प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहां मौजूद लोगों ने एक पार्टी के लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर बुलाकर मरवाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. तनाव बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

People stopped the state president from attending the funeral of Congress leader Prabhat Pandey in Gorakhpur.

प्रभात की मौत से घर में मचा कोहराम
गीडा क्षेत्र के देईपार निवासी प्रभात पांडेय (30) की मौत से पूरा गांव हतप्रभ है। वह गांव से दस दिन पहले लखनऊ अपनी बहन के पास गया था. बुधवार को उसकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में उनके घर पर होकराम मच गया. बृहस्पतिवार की सुबह प्रभात का शव गांव लाया गया. बेटे की मौत की सूचना पाकर पिता दीपक पांडेय सदमे में हैं. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुई थी प्रभात पांडेय की मौत
मालूम हो कि कांग्रेस ने बीते बुधवार को विधानसभा के घेराव के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था. पुलिस ने इन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया था. इस दौरान गोरखपुर के सहजनवां निवासी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (28 वर्ष) की मौत हो गई थी. कांग्रेस ने पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है. डॉक्टरों के पैनल से देर रात शव पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट और विसरा सुरक्षित है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिवार के लोग शव लेकर गोरखपुर के चले गए थे.

Latest News

RJD विधायक के भाई ने किया सरेंडर, छापेमारी में मिला हथियार और लाखों कैश

पटना: बिहार के पटना जिले के दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट...

More Articles Like This