जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी संबंधों के चलते जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश सरकार के दो कर्मचारियों, वरिष्ठ सहायक इश्तियाक अहमद मलिक और सहायक वायरलेस ऑपरेटर बशरत अहमद मीर को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से बर्खास्त कर दिया गया. मालूम हो कि बशरत को 2010 में पुलिस कांस्टेबल ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया गया था और वह 2017 तक जम्मू-कश्मीर पुलिस की विभिन्न इकाइयों में तैनात रह चुका है.
उधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान गांव जोफर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली. सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना है. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
‘एक्स’ पर उधमपुर पुलिस ने बताया, ‘‘पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जारी है. मालूम हो कि कठुआ जिले के सनयाल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ के बाद पिछले 17 दिन से पुलिस और सुरक्षा बल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने वाले आतंकवादियों पर नजरें जमाए हुए हैं. गत 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.