Greece: ग्रीस से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां तुर्की तट से प्रवासियों को लेकर ग्रीक द्वीप जा रही एक नाव बृहस्पतिवार सुबह पलट गई. ग्रीस के तट रक्षक ने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. कई लोगों को बचा लिया गया है.
मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे- एक लड़का व एक लड़की शामिल हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा 23 लोगों को बचा लिया गया है. तट रक्षक के मुताबिक, लेसबोस द्वीप के उत्तरी तट पर खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में मौसम साफ था. इसके बाद भी नाव पलटने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.।नाव पर कितने लोग सवार थे, उनकी राष्ट्रीयता क्या थी, वह किस तरह के जहाज का इस्तेमाल कर रहे थे. इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
ग्रीस के तट रक्षक के मुताबिक, समुद्र और जमीन पर खोज-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बचाव अभियान में तीन तट रक्षक जहाज, वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर और एक नाव शामिल हैं, जो हादसे के पीड़ितों की लगातार तलाश कर रहे हैं. हालांकि, कितने लोग लापता हैं, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं मिल पाई है.