Grenade Attack: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. यहां श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला श्रीनगर में रविवार बाजार स्थित टीआरसी के पास हुआ है. इस हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. विस्फोट से इलाके में दहशत के बीच अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, जिसके परिणाम स्वरूप 6 लोगों को चोटें आईं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, क्योंकि उन्हें केवल कुछ छर्रे लगे हैं. घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया, ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके.

इन घायलों की हुई पहचान
1. फैजान मुश्ताक उम्र 20 वर्ष पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी निवासी पंपोर.
2. जाहिद वानी उम्र 19 वर्ष पुत्र गुलजार अहमद वानी निवासी चेकपोरा कलां नौगाम.
3. गुलाम मुहम्मद सोफी उम्र 55 वर्ष पुत्र गुलाम अहमद निवासी छत्ताबल.
4. सुमैया जान उम्र 45 वर्ष पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नैदखाई, सुंबल.
5. मिस्बा उम्र 17 वर्ष पुत्री मोहम्मद अमीन टैंट्री निवासी नौगाम के रूप में हुई.
6. अज़ान कालू उम्र 17 वर्ष पुत्र जावेद अहमद कालू निवासी नूरबाग.
7. हबीबुल्लाह राथर उम्र 50 वर्ष पुत्री अब्दुल जब्बार निवासी कलूसा बांदीपोरा.
8. अल्ताफ अहमद सीर उम्र 21 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमशीपोरा, शोपियां.
9. फैजल अहमद उम्र 16 वर्ष पुत्र फैयाज अहमद बेग निवासी खानयार.
10. उजेर फारूक भट पुत्र फारूक अहमद भट निवासी पट्टन.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में हुए घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कई हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं.

सीएम ने कहा कि श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, मीन राशि के जातकों को मिल सकती है गुड न्यूज, पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 06 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This