Gujarat: दो बसों की जद में आए 4 दो पहिया वाहन, दो की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gujarat: शनिवार की रात गुजरात के सूरत रैपिड ट्रांजिट सिस्टर (बीआरटीएस) बसों के बीच हुई टक्कर की जद में चार दो पहिया वाहन आ गए. इस हादसे में दो लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं अन्य 6 लोग घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

डिप्टी कमीश्नर पिनाकिन परमार बताया
घटना के संबंध में डिप्टी कमीश्नर पिनाकिन परमार ने बताया कि सड़क पर दो बीआरटीएस की बसें चल रही थी. इन बसों के बीच में चार दो पहिया भी चल रहे थे. पहली बस ने ब्रेक लगाया तो दूसरी बस उससे टकरा गई. इसमें दो पहिया वाहन और उसमें सवार आठ लोग कुचल गए. दूसरी बस को पीछे से एक ऑटोरिक्शा ने टक्कर मार दी.

अवरुद्ध हो गया आवागमन
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. दूसरे बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है. इस घटना की वजह से मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. सड़क से बसों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया गया.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version