गुजरातः रविवार की सुबह गुजरात के डांग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में जहां पांच यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 35 अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. 17 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया
इस संबंध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया यह हादसा सुबह 4.15 बजे हुआ, जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास बस चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने कहा कि 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बस चालक रतनलाल जाटव, दो अन्य पुरुष भोलाराम कोसवा और बिजरोनी यादव तथा दो महिलाएं गुड्डीबाई यादव और कैलाशबाई यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया. उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया.
17 लोगों की हालत गंभीर
पुलिस अधिकारी पाटिल ने बताया कि कुल 35 यात्रियों का नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार चल रहा है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को जिले के आहवा स्थित सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के धार्मिक स्थल त्र्यंबकेश्वर से यात्री रात में गुजरात के द्वारका के लिए निकले थे.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के रहने वाले तीर्थयात्री 23 दिसंबर, 2024 को विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर चार अलग-अलग बसों में सवार होकर निकले थे. डांग कलेक्टर महेश पटेल ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई, जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही चार बसों में से एक बस खाई में गिर गई.