गुजरातः गुजरात भीषण हादसा हुआ है. तेज बारिश के दौरान द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में एक घर ध्वस्त हो गया. इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव अभियान चलाया. अभी भी बचाव अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार, मकान गिरने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान शुरु कर दिया. तीन महिलाओं के शव को मलबे से बाहर निकाला.
#WATCH | Gujarat: Due to heavy rainfall, a house collapsed in Khambhalia taluka of Dwarka district. The NDRF team is present at the spot and a rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/ZbcDBZvk1A
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पुलिस के अनुसार, मकान जर्जर हालत में था. बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर शाम जाम खंभालिया शहर के गगवानी फली इलाके में हुआ. छह घंटे तक चले अभियान के बाद लगभग तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बचाव अभियान अभी भी जारी है.