Guna News: शनिवार की सुबह गुना में एएसपी के बंगले में गोली चलने से ड्राइवर घायल हो गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल चालक का हाल जाना.
पिस्तौल की सफाई के दौरान अचानक चली गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर के बंगले पर गनमैन संतोष रघुवंशी शनिवार सुबह पिस्तौल की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान पिस्तौल को चेक करने के बाद उन्होंने उसमें मैगजीन लोड कर दी. इसी बीच अचानक पिस्तौल से फायर हो गया.
चालक महेश धाकड़ के पैर में लगी गोली
गोली सामने बैठे एएसपी के ड्राइवर महेश धाकड़ पुत्र अमित लाल निवासी पुलिस लाइन कैंट के पैर में घुटने के नीचे जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल महेश को जिला अस्पताल लाया गया. ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.
एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया
इस संबंध में एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एएसपी के निवास पर उनका गनमैन पिस्तौल की साफ-सफाई कर रहा था. इसी बीच एक राउंड फायर हो गया है. गोली सामने बैठे ड्राइवर पैर में लगी है. आरक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है.