कानपुर में हदासा: ट्रॉला से टकराई टूर पर जा रही GIC की बस, एक छात्रा की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कानपुरः मंगलवार को यूपी के कानपुर में छात्राओं को टूर पर लेकर जा रही एक बस हादसे की शिकार हो गई. जीआइसी की बस खड़े ट्रॉला से टकरा गई. इस दुर्घटना में जहां एक छात्रा की जान चली गई, वहीं दो शिक्षिकाओं सहित कई छात्राएं घायल बताई जा रही हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

तीन बसों में सवार होकर कानपुर जा रही थी छात्राएं
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्राओं को कानपुर टूर के लिए आईटीआई ले जाया जा रहा था. साढ़े दस बजे तीन बसों में छात्राएं सवार होकर कानपुर के लिए रवाना हुई. इसी दौरान औंग थाने के छिवली नदी के पास खड़े ट्राला से एक बस कंडक्टर साइड से टकरा गई. जबकि दो बसें आगे निकल गई.

हादसे के बाद छात्राओं में मची चीख-पुकार
हादसे के बाद बस में सवार छात्राओं में चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग दुर्घटनाग्रस्त बस की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग बस के पिछले दरवाजे से छात्राओं को निकालने में जुट गए. लोगों ने एक-एक कर सभी को बाहर निकाला.

घायल दो शिक्षिकाओं और 13 छात्राओं को भेजा गया अस्पताल
इस दुर्घटना में दो शिक्षिकाएं और 13 छात्राएं घायल हो गई, जबकि एक छात्रा नसरा की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा.

एसओ कल्यानपुर हनुमान प्रताप सिंह ने बताया
इस संबंध में एसओ कल्यानपुर हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान जा रहा ट्राला का चालक वाहन खड़ा कर पहियों की गिट्टी आदि निकाल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, मौके पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानते हुए डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.

Latest News

Indonesia: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर बाढ़ और भूस्खलन का कहर, 16 लोगों की मौत; नौ लापता

Indonesia landslide: इंडोनेशिया में मूसलाधार बारिश के चलते नदियां उफान पर है. इस दौरान वो लगातार अपने किनारों को...

More Articles Like This