Hamirpur News: पुलिस ने वाहन से बरामद किया पांच किलो चरस, तस्कर गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamirpur News: हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोरंज थाना अंतर्गत मुंडखर के समीप चाहल सड़क पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 5 किलो 22 ग्राम चरम बरामद किया. शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

स्टेपनी के साथ छिपाई की घई चरस
जानकारी के अनुसार, चौकी पुलिस ने चाहल सड़क पर गुरुवार की देर रात नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में गाड़ी में स्टेपनी के साथ छिपाई हुई 5 किलो 22 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रतन लाल निवासी गांव राऊली डाकखाना ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, जिले में साल 2023 में बरामद की गई यह नशे की सबसे बड़ी खेप है.

Latest News

PM Modi: मुद्रा योजना के लाभार्थियों संग पीएम मोदी की खास बातचीत, बोले- भारत में लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं

PM Modi: आज, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुद्रा योजना (Mudra Yojana Scheme) के 10 साल...

More Articles Like This

Exit mobile version